तुम सोंचते हो
सुहाग के लिए होता है श्रृंगार
फिर क्यों मन मगन होता है किसी का
पनघट पर
गैलारे की प्यास बुझाकर
अपने हीं मन की उमंग, तरंग है ये
जो प्यार की छांव में सजता है
मदभरे नयनों से सराहा जाकर,
या उस उत्साह या उम्मीद में भी
सज रहा होता है श्रृंगार कहीं
सोचने पे लगेगा पाप है ये
तमाम औरतों की नजर में भी
पर मगन होती है औरतें
आह्लादित होता है मन उनका
पाप करके भी कभी
पाटना मुश्किल है
एक बहुत बड़ा अंतर
उसके अपने हीं दिल का
अंतर ब्याहता और जोगन का।
- अपर्णा
सुहाग के लिए होता है श्रृंगार
फिर क्यों मन मगन होता है किसी का
पनघट पर
गैलारे की प्यास बुझाकर
अपने हीं मन की उमंग, तरंग है ये
जो प्यार की छांव में सजता है
मदभरे नयनों से सराहा जाकर,
या उस उत्साह या उम्मीद में भी
सज रहा होता है श्रृंगार कहीं
सोचने पे लगेगा पाप है ये
तमाम औरतों की नजर में भी
पर मगन होती है औरतें
आह्लादित होता है मन उनका
पाप करके भी कभी
पाटना मुश्किल है
एक बहुत बड़ा अंतर
उसके अपने हीं दिल का
अंतर ब्याहता और जोगन का।
- अपर्णा
Arpna ji
ReplyDeleteTo add your hindi blog at webkosh log this url http://webkosh.in
very nice... :) bhot acha likha hai :)
ReplyDeleteThanks.
DeleteIt was very useful for me. Keep sharing such ideas in the future as well. This was actually what I was looking for, and I am glad to came here! Thanks for sharing the such information with us.
ReplyDelete